Ads Top

पीसी फार्मेट या नेट चलाओ नोटपैड से

जी हाँ , पीसी को फॉर्मेट करने की जरूरत तो पड़ती ही रहती है ,और इसके अलग अलग तरीके है या तो जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना हो उस पर राईट क्लिक करके फॉर्मेट आप्शन को चुनकर ,या फिर XP इंस्टाल करते समय ही ख़ुद ही आप्शन रहता है फॉर्मेट करने का एक और ट्रिक मुझे मिला है ,जो मैं यहाँ शेयर कर रहा है कि नोटपेड से पीसी फॉर्मेट कैसे करे
तो आपको करना सिर्फ़ इतना है कि नोटपेड खोलकर नीचे दिया गया कोड को ज्यों का त्यों कॉपी करके पेस्ट कर दीजिये ,और फाइल को format.exe या कोई और नाम.exe नाम से सेव कर दे फिर उसे रन कर दे
01001011000111110010010101010101010000011111100000
और हाँ अगर सिर्फ़ C: ड्राइव को ही फॉर्मेट करना चाहते है तो ये कोड पेस्ट कीजियेगा

011001100110111101110010011011010110000101110100001000000110001100111010010111000010000000101111010100010010111101011000

इसी प्रकार अगर D:ड्राइव तो ये :

011001100110111101110010011011010110000101110100001000000110001100111010010111000010000000101111010100010010111101011000

हाँ ये ज्यों के त्यों की पेस्ट किए जायें ,एक भी अक्षर की गड़बड़ से नुकसान हो सकता है

तो ये तो रही फॉर्मेट करने की बात, अब बात करते है , अगर कोई आप से पूंछे कि आप बिना किसी ब्राउजर कि मदद लिए नेट सर्फिंग कर सकते है ,तो आपका क्या जवाब होगा ,जी हाँ क्यूँ नही कर सकते ,माइक्रोसॉफ्ट ने सुविधा दे रखी है, हाँ हाँ नोटपेड से ही कर लीजिये, कैसे इन चित्रों की मदद से समझने की कोशिश कीजिये

१.सबसे पहले Help Menu में जाकर Help Topic पर क्लिक कीजिये


2.उसके बाद Alt+Spacebar प्रेस कीजिये ,आपको आप्शन मिलेगा Jump to URL ,उस पर क्लिक कीजिये



३.बस फिर अपना URL लिखिए और कीजिये सर्फिंग बिना किसी ब्राउजर के

2 comments:

  1. हा धरम भाई वाकई में नेट चल रहा है ,शुक्रिया अब मैं अन्य ब्राउज़र क्यों इनस्टॉल करूँ

    ReplyDelete
  2. very nice post,thanks to contribute

    ReplyDelete

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.